Posts

Showing posts from November, 2019

आरती "ओम जय जगदीश हरे"....के रचयिता

मैनें कुछ लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि प्रसिद्ध आरती "ओम् जय जगदीश हरे" के रचयिता कौन हैं?*   *एक ने जवाब दिया कि हर आरती तो पौराणिक काल से गाई जाती है!* *एक ने इस आरती को वेदों का एक भाग बताया!* *और एक ने कहा कि सम्भवत: इसके रचयिता अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार हैं!* *"ओम् जय जगदीश हरे", आरती आज हर हिन्दू घर में गाई जाती है! इस आरती की तर्ज पर अन्य देवी देवताओं की आरतियाँ बन चुकी है और गाई जाती है!* *परंतु इस मूल आरती के रचयिता के बारे में काफी कम लोगों को पता है!* *इस आरती के रचयिता थे पं. श्रद्धाराम शर्मा या श्रद्धाराम फिल्लौरी.* *पं. श्रद्धाराम शर्मा का जन्म पंजाब के जिले जालंधर में स्थित फिल्लौर शहर में हुआ था.* *वे सनातन धर्म प्रचारक, ज्योतिषी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संगीतज्ञ तथा हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार थे!* *उनका विवाह सिख महिला महताब कौर के साथ हुआ था.* *बचपन से ही उन्हें ज्यौतिष और साहित्य के विषय में गहरी रूचि थी.* *उन्होनें वैसे तो किसी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की थी परंतु उन्होंने सात साल की उम्र तक गुरुमुखी में पढ