Posts

Showing posts from July, 2019

श्रावण मास

श्रावण मास का शुभारंभ हो चुका है। सभी लोग इस मास  में भगवान शंकर की भक्ति बहुत ही शुद्ध चित्त और शांत मन से करते हैं। इस मास में अमरनाथ जी की यात्रा राखी पूर्णिमा के दिन समाप्त होती है एवं बर्फ के शिवलिंग के दर्शन भी पूर्ण हो जाते हैं। आस्था और विश्वास का संगम है श्रावण मास। इस मास में भक्ति अपने चरम पर होती है तथा कावड़ यात्रा भी आरंभ हो जाती है या यूं कहें कि आज से आरंभ हो गई है। आप सभी को श्रावण मास की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सभी के लिए यह श्रावण मास तथा आने वाले सभी दिन मंगलकारी हो, यही प्रार्थना करती हूं। श्रावण मास के महत्व तथा व्रत की महिमा और विधि-विधान की चर्चा प्रस्तुत आलेख में की गई है। कृपया समय निकाल कर पढ़ने का कष्ट करें ताकि हमारा आचरण, हमारी बुद्धि और हमारा चित्त भी इस मास की तरह पवित्र हो जाए । जय शिव शंकर श्रावण मास ( भोलेनाथ के भक्तों का त्योहार )  श्रावण शब्द श्रवण से बना है जिसका अर्थ है सुनना। अर्थात सुनकर धर्म को  समझना। वेदों को श्रुति कहा जाता है अर्थात उस ज्ञान को ईश्वर से सुनकर  ऋषियों ने लोगों को सुनाया था। यह महीना भक्तिभाव और संत्संग के लिए होता  है। जि