Posts

Showing posts from December, 2021

सत्य सनातन धर्म

सत्य सनातन धर्म   हिन्दू सनातन धर्म ही ब्रह्मांड के सर्जन से सनातन है । प्राचीन परंपरा के वटवृक्ष पर हजारों लताएं उग आई हैं, लेकिन वे सभी वटवृक्ष का ही हिस्सा हों, ऐसा नहीं है। उक्त लताओं को देखकर यह नहीं मानना चाहिए कि ये जंगली लताएं ही हिन्दू धर्म हैं।   हजारों वर्षों की परंपरा में वैदिक, वैष्णव, शैव, शाक्त, नाथ, संत, स्मार्त आदि कई संप्रदायों के मठ, मंदिर, सिद्धपीठ, ज्योतिर्लिंग और गुफाएं निर्मित होती गईं। सभी में ध्यान, तप, भक्ति और क्रिया योग को महत्व दिया जाता रहा है। इस दौरान लाखों चमत्कारिक और सिद्ध संत हुए। भारत अध्यात्म की एक राजधानी बन गया और बौद्ध काल में यहीं से धर्म, दर्शन, ज्ञान, विज्ञान आदि का निर्यात हुआ। हिन्दू धर्म उपासना , स्थान और साधक साधिकाओं , सिद्ध संतों की संगत मे आज भी अनेक चमत्कार हो रहे है । मंत्र और तंत्र शक्तियां भी विज्ञान सम्मत है ।  हिंदू धर्म विश्व के सबसे प्राचीनतम धर्मो में से एक हैं। हिंदू धर्म के चमत्कार व ज्ञान के कारण ही भारत विश्वगुरु बना था। आज हिंदू धर्म को विज्ञान भी स्वीकारने लगा। हिंदू धर्म के संस्कारों से लेकर अनेक क्रिया-कलापों में विज्ञ