Posts

Showing posts from August, 2019

एक विचार

एक  अनुभव, एक विचार..... जीवन की सच्चाईयां इतिहास का हिस्सा होती है। बहुत सी घटनाएं ऐसी होती है जो एक शिक्षा बनकर कर लोगों के सामने आती है ।जीवन के अनुभव समय सीमा से परे होते हैं।हम एक बार यह सोचे कि हमारी जितनी भी लोकोक्तियां हैं वे अनुभवों के आधार पर अशिक्षित लोगों द्वारा बनाई गई है और वह हर युग में उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी तब थी। एक ऐसी ही घटना का यहां उल्लेख करना चाहूंगी जो जीवन की कठिन परिस्थितियों को झेलने का हौसला प्रदान करती है। यह आज की परिस्थितियों में अधिक प्रासंगिक है क्योंकि इसमें बच्चों की परवरिश से संबंधित एक बहुत ही बड़ी शिक्षा है कि हमें बच्चों को सामाजिक बनाना चाहिए केवल पढ़ाई में हरदम अव्वल रहना बहुत बड़ी बात नहीं है। उसे समाज में रहना है, समाज के लोगों के साथ जीवन जीना है तो उसे यह सब भी आना ही चाहिए । इसलिए असफलता भी सफलता के लिए आवश्यक है। गड़बड़ कहाँ हुई : एक बहुत ब्रिलियंट लड़का था। सारी जिंदगी फर्स्ट आया। साइंस में हमेशा 100% स्कोर किया। अब ऐसे लड़के आम तौर  पर इंजिनियर बनने चले जाते हैं, सो उसका भी सिलेक्शन IIT चेन्नई में हो गया। वहां से B Tech किया औ