आरती "ओम जय जगदीश हरे"....के रचयिता
मैनें कुछ लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि प्रसिद्ध आरती "ओम् जय जगदीश हरे" के रचयिता कौन हैं?* *एक ने जवाब दिया कि हर आरती तो पौराणिक काल से गाई जाती है!* *एक ने इस आरती को वेदों का एक भाग बताया!* *और एक ने कहा कि सम्भवत: इसके रचयिता अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार हैं!* *"ओम् जय जगदीश हरे", आरती आज हर हिन्दू घर में गाई जाती है! इस आरती की तर्ज पर अन्य देवी देवताओं की आरतियाँ बन चुकी है और गाई जाती है!* *परंतु इस मूल आरती के रचयिता के बारे में काफी कम लोगों को पता है!* *इस आरती के रचयिता थे पं. श्रद्धाराम शर्मा या श्रद्धाराम फिल्लौरी.* *पं. श्रद्धाराम शर्मा का जन्म पंजाब के जिले जालंधर में स्थित फिल्लौर शहर में हुआ था.* *वे सनातन धर्म प्रचारक, ज्योतिषी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संगीतज्ञ तथा हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार थे!* *उनका विवाह सिख महिला महताब कौर के साथ हुआ था.* *बचपन से ही उन्हें ज्यौतिष और साहित्य के विषय में गहरी रूचि थी.* *उन्होनें वैसे तो किसी प्रकार की शिक्षा हासिल नहीं की थी परंतु उन्होंने सात साल की उम्र तक गुरुमुखी में पढ...